SABGURU NEWS | शहडोल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेडखानी करने के एक मामले में स्कूल के एक शिक्षक पर अपराध दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम झींक बिजुरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार कुशवाहा के खिलाफ छेड़खानी का अपराध दर्ज किया गया।
बताया गया है कि शिक्षक छात्राओं को ठीक ढँग से पढ़ाने और परीक्षा पास कराने के बहाने छात्राओं को अपने कमरे में रात के समय बुलाया करता था तथा मोबाइल पर अश्लील सन्देश भेजा करता था। इसकी शिकायत तीन छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक सुशान्त सक्सेना से की थी।
श्री सक्सेना के निर्देश पर यह अपराध दर्ज किया गया है।