Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना 150 रुपए चमका, चांदी 500 रुपए उछली - Sabguru News
होम Breaking सोना 150 रुपए चमका, चांदी 500 रुपए उछली

सोना 150 रुपए चमका, चांदी 500 रुपए उछली

0
सोना 150 रुपए चमका, चांदी 500 रुपए उछली
Gold surged by Rs 150, silver rises Rs 500
Gold surged by Rs 150, silver rises Rs 500
Gold surged by Rs 150, silver rises Rs 500

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर जेवराती मांग आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए उछलकर 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 500 रुपए की भारी बढ़त के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक तेज हुई है। अमरीका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 1.50 प्रतिशत से 1.75 प्रतिशत के बीच की बढोतरी की घोषणा करने के साथ इस साल दो बार और ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। आमतौर पर ब्याज दर बढाये जाने से पीली धातु पर दबाव बढ़ता है लेकिन इस साल मात्र दो और बढोतरी के संकेत से डॉलर कमजोर पड़ गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.80 डॉलर चढ़कर 1,333.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रेल का अमरीकी सोना वायदा भी 11.2 डॉलर प्रति औंस की बढ़त में 1,332.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की तेजी में 16.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। वैश्विक तेजी और जेवराती मांग आने से सोना कल की गिरावट से उबर पाया। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये की तेजी में 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर इतनी ही बढ़त के साथ 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर स्थिर रही।

सिक्का निर्माताओं की मांग आने और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर 500 रुपए की तेजी में 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 495 रुपए की बढ़त में 38,775 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,500
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,350
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,775
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800