अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 806वें सालाना उर्स के अवसर पर कल शुक्रवार को जुम्मे की बड़ी नमाज अदा की जाएगी।
छह दिवसीय उर्स के दौरान आ रहे इस जुम्मे पर नमाज में शरीक होने के लिए जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है। जायरीन की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है।
जुम्मे की नमाज में एक लाख से ज्यादा जायरीन के भाग लेने की संभावना है। दरगाह परिसर एवं मेला क्षेत्र में आज जायरीनो का दबाव बढ़ने से उर्स की रौनक और ज्यादा परवान चढ़ गई।
दरगाह के मुख्य बाजार के अलावा दिल्ली गेट, अंदरकोट, सोलखंबा, मीना बाजार, रामप्रसाद घाट, कायड़ विश्राम स्थली आदि विभिन्न स्थानों पर देशभर के विभिन्न प्रांतों के जायरीन पहुंच चुके है।
गरीब नवाज की बारगाह में चादर चढ़ाने का सिलसिला भी जारी है और दरगाह परिसर स्थित छोटी देग पकाई जा रही है जिसे देखने व उसका तवर्रूक प्राप्त करने में जायरीन में खासा उत्साह है। दरगाह क्षेत्र परिसर ख्वाजा की शान में कव्वालियों का दौर जारी है।