Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राधामोहन सिंह: मक्का उत्पादन को बढावा देने के लिए कई कार्यक्रम
होम Delhi राधामोहन सिंह: मक्का उत्पादन को बढावा देने के लिए कई कार्यक्रम

राधामोहन सिंह: मक्का उत्पादन को बढावा देने के लिए कई कार्यक्रम

0
राधामोहन सिंह:  मक्का उत्पादन को बढावा देने के लिए कई कार्यक्रम
Radha Mohan Singh: Several programs to promote maize production
Radha Mohan Singh: Several programs to promote maize production
Radha Mohan Singh: Several programs to promote maize production

दिल्ली. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार आन्ध्र प्रदेश , कर्नाटक , महाराष्ट्र और राजस्थान आदि राज्यों में व्यापक पैमाने पर मक्का की खेती की जाती है।

उन्होंने विश्व की तुलना में प्रति हेक्टेयर मक्के की कम उत्पादकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां अमेरिका में प्रति हेक्टेयर 9.6 टन प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादन होता है वहीं भारत में इसका उत्पादन 2.43 टन प्रति हेक्टेयर है। भारत विश्व के पांच प्रमुख मक्का निर्यातक देशों में शामिल है।

श्री सिंह ने कहा कि देश के 28 राज्यों के 265 जिलों में मक्का उत्पादन को बढावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । देश के जितने हिस्से में मक्के की खेती की जाती है उसमें से केवल 15 प्रतिशत ही सिंचित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि मक्का अनुसंधान पर विशेष बल दिया जा रहा है और अब तक कुल 280 किस्मों का विकास किया गया है । इनमें से 46 संकर किस्में हैं जबकि 19 क्वालिटी प्रोटीन मेज किस्में हैं।

उन्होंने कहा कि मक्का की फसल जलवायु परिवर्तन में भी उपयुक्त है केवल इसके उत्पादन लागत को कम करने की जरुरत है।