मोगा. शहीदी दिवस के अवसर पर आज युवाओं समेेत दो हजार लोगों ने यहां पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी यह संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों और चर्चा को बढ़ावा देकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं तथा अपने परिसर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाएं।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह नशा प्रतिरोधक अधिकारी (ड्रग अब्यूस प्रिवेंशन ऑफिसर) बनें और अपने मोहल्ले काे नशा मुक्त बनाने में प्रशासन की मदद करें।