नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो एप’ से लोगों का निजी डाटा चोरी होने की खबर पर रविवार को माेदी का मजाक उड़ाया और इस तरह की खबर सामने लाने के लिए समाचार माध्यमों के प्रति आभार जताया।
गांधी ने ट्वीट कर मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। मेरे आधिकारिक ऐप पर आप जब भी ‘साइनअप’ करते हैं तो मैं आपका सारा डाॅटा अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं। मुख्यधारा के मीडिया का शुक्रिया कि वह हमेशा की तरह इस खबर को भी सामने लेकर आया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें साइबर सुरक्षा के लिए काम करने वाले फ्रांस के शोधार्थी इलियट एल्डरसन ने खुलासा किया है कि ‘नमो एप’ को डाउनलोड करते ही डाउनलोड करने वाले की पूरी सूचना अमरीकी कंपनियों को पहुंच जाती है।
एल्डरसन ने अपने ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि आप नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एप पर जैसे ही अपना प्रोफाइल देते हैं आपकी निजी सूचना नाम, ईमेल, फोटो, लिंग आदि संबंधी सारी सूचना अमरीका पहुंच जाती है।