मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर कोतवाली क्षेत्र में आज आग लगने से 250 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं जिसमें करीब 50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हापुड़ रोड स्थित जाकिर कालोनी में तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक झोपड़ी में आग लग गयी। इसके बाद वहां रहने वाले कुछ लोगों ने अन्य झोपड़ियों में सो रहे लोगों को जगाया और सभी परिवारों को बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 250 झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं। इससे करीब 50 लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में करीब दो हजार झुग्गी झोपड़ियां हैं जहां आमतौर पर बांग्लादेशी और आसाम मूल के निवासी रहते हैं।
आग लगने का कारण आसपास के नशा करने वाले कुछ लोगों द्वारा जलता हुआ अंगारा फेंकना बताया गया है। आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।