अहमदाबाद/पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा तालुका के डिप्टी कलेक्टर वीके उपाध्याय को बनास नदी के रेत खनन के पट्टे की मंजूरी के सिलसिले में एक कारोबारी से डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए पालनपुर के सर्किट हाऊस से सोमवार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के अतिरिक्त निदेशक हसमुख पटेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गुप्त शिकायत के आधार पर एसीबी ने सोमवार को जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। इस संबंध में विस्तृत पड़ताल की जा रही है।