Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यह हे दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन कीमत 26700 रुपये
होम Business यह हे दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, कीमत 26,700 रुपये

यह हे दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, कीमत 26,700 रुपये

0
यह हे दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, कीमत 26,700 रुपये
Its the world most compact smartphone, priced at Rs 26700
Its the world most compact smartphone, priced at Rs 26700
Its the world most compact smartphone, priced at Rs 26700

अब हम शेयर कर रहा हे Sharp Aquos S3 की कुछ स्पेसिफिकेशन आप लोगो के साथ

स्पेसिफिकेशन:

इसमें 6 इंच का फुलएचडी प्लस (2160X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है जो लगभग स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। Sharp Aquos S3 में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

कैमरा फीचर्स:

Sharp Aquos S3 में ड्युअल प्राइमरी रीयर कैमरा सेटअप पेश किया गया है। जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर व 13 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 3,200mAh की बैटरी दी गयी है।

हाल ही में Sharp ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Aquos S3 लांच कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में चीनी बाजार में अपना Sharp Aquos S3 Mini लांच किया था जिसके बाद कंपनी ने दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट ‘6 इंच’ का स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इससे पहले LG V30 को दुनिया के सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का ख़िताब हासिल था। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 26,700 रुपये तय की गयी है।