अजमेर। अजमेर में हनुमान जयंती के मौके पर इकतीस मार्च को विशाल भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अजयमेरू नगर संचालक सुनील दत्त जैन ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि करीब छह हजार दोपहिया वाहनों पर भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी कार्यकर्ता भगवा साफा धारण करेंगे।
यह रैली दरगाह के समीप ढाई दिन के झोपड़े के पास श्री डूंगरी के बालाजी के मंदिर, क्षेत्र को संरक्षण देने एवं हिन्दू समाज की हनुमंत शक्ति जागरण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दरगाह के समीप इस क्षेत्र में जहां डूंगरी के बालाजी का मंदिर है, बंगलादेशी अवैध घुसपैठियों ने पैर पसार रखे है। हिन्दू समाज की इस आस्था के केंद्र पर गैर हिन्दुओं के वर्चस्व को कम करने तथा समाज जागरण कर अंकुश लगाने की भावना के साथ समाज का मनोबल बढे, इस उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है।
रैली अजमेर के लौंगिया मोहल्ला स्थित मैदान से रवाना होकर शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों से होती हुई डूंगरी के बालाजी के मंदिर पर संपन्न होगी जहां वक्ताओं द्वारा संबोधन दिया जाएगा।