Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी की पुण्यतिथि कल
होम Entertainment Bollywood बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी की पुण्यतिथि कल

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी की पुण्यतिथि कल

0
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी की पुण्यतिथि कल
Bollywood famous songwriter Anand Bakshi
Bollywood famous songwriter Anand Bakshi
Bollywood famous songwriter Anand Bakshi

मुंबई। कल का दिन तो आपको याद ही होगा क्योकि कल भारत के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी की पुण्यतिथि हे। आनंद बख्शी ने अपने सदाबहार गीतों से चार दशक तक श्रोताओं के दिल पर राज किया।आनंद बख्शी मूल रूप से पाकिस्तान के हे। आनंद बख्शी का जन्म रावलपिंडी शहर में 21 जुलाई 1930 को हुआ।

अपने सदाबहार गीतों से श्रोताओं को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी ने लगभग चार दशक तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया लेकिन कम लोगों को पता होगा कि वह गीतकार नहीं बल्कि पार्श्वगायक बनना चाहते थे।

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में 21 जुलाई 1930 को जन्मे आनंद बख्शी को उनके रिश्तेदार प्यार से नंद या नंदू कहकर पुकारते थे। ‘बख्शी’ उनके परिवार का उपनाम था जबकि उनके परिजनों ने उनका नाम आनंद प्रकाश रखा था। लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के बाद आनंद बख्शी से नाम से उनकी पहचान बनी।

आनंद बख्शी बचपन से ही फिल्मों में काम करके शोहरत की बुंलदियों तक पहुंचने का सपना देखा करते थे लेकिन लोगों के मजाक उड़ाने के डर से उन्होंने अपनी यह मंशा कभी जाहिर नहीं की थी। वह फिल्मी दुनिया में गायक के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे।

आनन्द बख्शी अपने सपने को पूरा करने के लिये 14 वर्ष की उम्र में ही घर से भागकर फिल्म नगरी मुंबई आ गए जहां उन्होंने रॉयल इंडियन नेवी में कैडेट के तौर पर दो वर्ष तक काम किया। किसी विवाद के कारण उन्हें वह नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद 1947 से 1956 तक उन्होंने भारतीय सेना में भी नौकरी की।