Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बॉल टेम्परिंग : दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद डैरेन लेहमैन भी देंगे इस्तीफा
होम Sports Cricket बॉल टेम्परिंग : दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद डैरेन लेहमैन भी देंगे इस्तीफा

बॉल टेम्परिंग : दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद डैरेन लेहमैन भी देंगे इस्तीफा

0
बॉल टेम्परिंग : दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद डैरेन लेहमैन भी देंगे इस्तीफा
australian Ball tampering : Darren Lehmann to quit as australia head coach after South Africa tour
australian Ball tampering : Darren Lehmann to quit as australia head coach after South Africa tour
australian Ball tampering : Darren Lehmann to quit as australia head coach after South Africa tour

जोहानसबर्ग। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच डैरेन लेहमैन ने गुरूवार को कहा कि बॉल टेम्परिंग मामले में उनके परिवार के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार से वह काफी निराश हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ की समाप्ति के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

लेहमैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरे परिवार को बॉल टेम्परिंग मामले के बाद से काफी आपत्तिजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में मैंने व्यक्तिगत रूप से अास्ट्रेलियाई टीम के कोच पद को छोड़ने का फैसला किया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपनी जांच में कोच लेहमैन को निर्दाेष माना था। जांच से साफ हो गया था कि कोच को स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के केपटाउन मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी नहीं थी। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी साफ किया था कि लेहमैन अपने पद पर बने रहेंगे।

इस मामले में लेकिन तीनों दोषी क्रिकेटरों को कड़ी सज़ा दी गई है और स्मिथ तथा वार्नर पर एक एक वर्ष का बैन जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है।