Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रूस जासूस कांड: रूस निकाल सकता हे बाकि देशो के राजनयिकों को
होम World Europe/America रूस जासूस कांड: रूस निकाल सकता हे बाकि देशो के राजनयिकों को

रूस जासूस कांड: रूस निकाल सकता हे बाकि देशो के राजनयिकों को

0
रूस जासूस कांड: रूस निकाल सकता हे बाकि देशो के राजनयिकों को
Russian Detective Case Russia can be removed from other country diplomats
Russian Detective Case Russia can be removed from other country diplomats
Russian Detective Case Russia can be removed from other country diplomats

मास्को. रूस जासूस कांड तूल पकड़ता ही जा रहा हे। रूस ने अब बाकि देशो के राजनयिकों को भी निकाल का निर्णय लिया हे। रूस ने अमेरिका के 60 राजनयिकों को देश से जाने का आदेश दे दिया हे। अब समय ही बताएगा की रूस जासूस कांड कब कोनसा रूप धारण करेगा।

रूस ने जासूस कांड में अमेरिका के 60 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है और घोषणा की है कि इस मामले में रूस पर आरोप लगाने वाले तथा ब्रिटेन एवं अमेरिका का साथ देने वाले अन्य देशों के राजनयिक को भी निकालेगा।

रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए कहा है। शीत युद्ध के बाद से रूस ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाऊस ने कहा है रूस के इस निर्णय से अमेरिका-रूस के संबंध और अधिक खराब होंगे। व्हाइट हाऊस के जारी बयान में कहा गया है, “रूस की यह कदम अप्रत्याशित नहीं है और अमेरिका इससे निपट लेगा।”

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रूस की कार्रवाई को “निदंनीय और बिना चेतावनी के की गयी कार्रवाई” बताते हुए कहा था कि इससे संकट और अधिक गहरा सकता है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने कहा, “हमारे पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। हम अपने विकल्पों की समीक्षा कर रहे हैं।”