हम बात कर रहे है इनफोकस विजन 3 की, जो कि डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने के बावजूद 7 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है।
एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक का MTK6737H क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। जैसा कि हमने बताया इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी कीमत पर नजर डालें तो इसे मात्र 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि ये स्मार्टफोन अमेज़ॉन इंडिया से ही खरीदा जा सकता है।