नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र रोहन मैथ्यू ने प्रश्नपत्र लीक होने के संदेह में 28 मार्च को गणित की परीक्षा रद्द किए जाने और दोबारा परीक्षा कराए जाने संबंधी बोर्ड के निर्णय के विरोध में सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि याचिका पर सुनवाई कब होगी, लेकिन शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है।
याचिकाकर्ता ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने संबंधी सीबीएसई के निर्णय को अमान्य करने तथा पहले ली गई परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड को निर्देश दिए जाने की मांग की है।
याचिका में समूचे मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेष उच्चाधिकार समिति का गठन किए जाने की भी मांग की गई है। शीर्ष अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता सजन पूवाया याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करेंगे।