Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर के वन क्षेत्र में कई पहाड़ियों पर धधक रही है आग
होम Latest news उदयपुर के वन क्षेत्र में कई पहाड़ियों पर धधक रही है आग

उदयपुर के वन क्षेत्र में कई पहाड़ियों पर धधक रही है आग

0
उदयपुर के वन क्षेत्र में कई पहाड़ियों पर धधक रही है आग
massive fire continue in several hills area in Udaipur
massive fire continue in several hills area in Udaipur
massive fire continue in several hills area in Udaipur

उदयपुर। उदयपुर शहर से सटी वन क्षेत्र में करीब आधा दर्जन पहाड़ियों पर लगी आग पर शनिवार को तीसरे दिन काबू नहीं पाया जा सका।

उपवन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने गत 29 मार्च की रात से बडी की पहाड़ियों पर करीब आठ हैक्टयर क्षेत्र में, लखावली के पास के जंगल में करीब 15 हेक्टयर क्षेत्र में, अम्बेरी स्थित अमरखजी मंदिर के पास की पहाडियों पर, पिंडवाडा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे भीलों का बेला में, लकडवास के पास तथा प्रतापनगर स्थित गुगलामगरा पर आग लगी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि शहर से सटे क्षेत्र जंगल एवं पहाड़ियों पर लगी आग को बुझाने के लिए अधिकतर स्थानों पर वन विभाग की टीमे ग्रामीणों एवं मजदूरों के सहयोग से दिन रात प्रयास कर रही हैं जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है।

लेकिन रुक रुककर आग फिर भभकने से विभाग की परेशानी बढ रही हैं। आग बुझाने के लिए दमकल वाहन का सहयोग भी लिया गया लेकिन ऊंचाई वाले स्थानों पर दमकलकर्मी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।