नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इस विचारधारा को जीतने नहीं दिया जाएगा।
गांधी ने सांप्रदायिक हिंसा में अपने जवान बेटों को गंवाने वाले यशपाल सक्सेना और इमाम इमदादुल रशीदी के संदेशों का उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भड़काऊ बयानबाजी और नफरत का माहौल नहीं चाहते। इस आग में उनके बेटे गए हैं, लेकिन किसी और का बेटा न जाये, इसके लिए वे अमनचैन चाहते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि अपने बेटों को नफरत और साम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा। कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।