सूरत। गुजरात में सूरत शहर के कापोद्रा क्षेत्र में हीरा कारखाने से 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के हीरे लूटकर लुटेरे फरार हो गए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि वराछा रोड पर मोहन बाग के निकट चौथी मंजिल पर हसलाराम और घनश्यामभाई के हीरा कारखाने में मुंह पर कपडा बांधे हुए दो लुटेरे कल देर रात घुस गए।
लुटेरों ने कारखाने में पिस्तौल और धारदार हथियार दिखाकर दो कारीगरों को बंधक बना लिया तथा 10 से 15 लाख कीमत के हीरे लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार लुटेरों की तलाश कर रही है।
सूरत में जीआईडीसी विस्तार की कंपनी में लगी आग
गुजरात में सूरत जिले के कीम गांव के निकट जीआईडीसी विस्तार की एक कंपनी में रविवार को अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने बताया कि मोटा बोरसा जीआईडीसी की सिस्को इंडस्ट्रीज नामक कंपनी में सुबह किसी कारण से आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामला दर्ज करके आग लगने के कारण का पता लगा रही है। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।