चंडीगढ़-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की पंजाब इकाई का 23वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन बुधवार से अमृतसर में होगा। भाकपा की प्रदेश इकाई के सचिव हरदेव अर्शी ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत बुधवार सुबह अमृतसर में रैली के साथ होगी।
रैली को पार्टी के केंद्रीय नेता एस सुधाकर रेड्डी, शमीम फैजी, अतुल अंजान और अमरजीत कौर संबोधित करेंगे। शुक्रवार, छह अप्रैल तक चलने वाले इस सम्मेलन में जवलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करने के अलावा पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी।
सम्मेलन में अगले तीन साल के लिए नई प्रदेश परिषद चुनी जाएगी और कंट्रोल कमीशन भी चुनी जाएगी, जो पार्टी के आंतरिक मामलों को सुलझाती है। सम्मेलन में पार्टी की 26 अप्रैल से कोल्लम (केरल) में होने वाले 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का भी चयन किया जाएगा।
श्री अर्शी राजनीतिक समीक्षा रिपोर्ट और संगठन की रिपोर्ट का ड्राफ्ट रखेंगे जिस पर प्रदेश से आये 300 प्रतिनिधि चर्चा करेंगे।