बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने भविष्य में किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की हैं।
भाटी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि अब वह किसी तरह का चुनाव नहीं लडेंगे। हालांकि वह पीड़ितों की सेवा के लिए राजनीति में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वविवेक से लिया गया और अब वह समाज सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे।
भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता और वह लगातार सात बार विधायक रहे। इस दौरान उन्हें मंत्री भी बनाया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव हार गए थे। उन्हें कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी ने हराया।