जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पुलिस में बारबर ट्रेड के पूर्व में स्वीकृत और वर्तमान में समाप्त कर दिए गए 85 पदों को पुनर्जीवित कर इन पर भर्ती की जाएगी।
राजे मंगलवार को सैन समाज की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित गुरुपीठ प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने सैन समाज की पुष्कर स्थित पीठ में समाज के संत शिरोमणि सैनाचार्य महाराज का पैनोरमा बनाने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि जब सभी कौम मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होंगी, तभी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज का साथ हमारी आपसी दूरियों को मिटाकर घावों पर मरहम लगाने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार पर 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किये हैं। साथ ही, नई पीढ़ी का महापुरूषों और लोक देवताओं के इतिहास की जानकारी देने के लिए 30 से अधिक पैनोरमा बनाए गए हैं, जिन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सात और पैनोरमा बनाए जाएंगे।