Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजग के सांसद नहीं लेंगे 23 दिन के वेतन एवं भत्ते
होम Delhi NDA, BJP के सांसद नहीं लेंगे 23 दिन के वेतन एवं भत्ते

NDA, BJP के सांसद नहीं लेंगे 23 दिन के वेतन एवं भत्ते

0
NDA, BJP के सांसद नहीं लेंगे 23 दिन के वेतन एवं भत्ते
NDA, BJP MPs won't take pay for 23 wasted days
NDA, BJP MPs won't take pay for 23 wasted days
NDA, BJP MPs won’t take pay for 23 wasted days

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसद सदस्य बजट सत्र के दूसरे चरण के 23 दिन का वेतन एवं भत्ता नहीं लेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को बताया कि भाजपा नीत राजग के सांसदों ने संसद में कामकाज न हो पाने के कारण 23 दिन का वेतन एवं भत्ता न लेने का फैसला किया है।

कुमार ने कहा कि ये वेतन एवं भत्ते जनता की सेवा के लिए दिए जाते हैं और यदि हम काम कर पाने में सक्षम नहीं रहे हैं, इसलिए हमें जनता का पैसा लेने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के गैर-लोकतांत्रिक राजनीति के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पा रहा है। कुमार ने कहा कि हम हर मसले पर बहस को तैयार हैं, लेकिन वे (कांग्रेस) दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने दे रहे हैं।

गौरतलब है कि पांच मार्च को शुरू बजट सत्र के दूसरे चरण में एक भी दिन कोई कामकाज नहीं हो सका है और कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दल अलग-अलग मुद्दों पर कार्यवाही को बाधित करते रहे हैं।