नयी दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने देशभर में खादी की दुकानों की जानकारी देने के मोबाइन ऐप जारी किया है जिसमें लगभग 4000 दुकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की नौवीं बैठक में आयोग के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने बताया कि देश में आठ हजार दुकानें हैं। ऐप में चार हजार दुकानों की स्थिति दर्शायी गयी है और बाकी की स्थिति भी इसमें जल्दी दर्ज की जाएगी। आज यहां हुई बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अति लघु , लघु एवं मझोले उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने की और उन्होेंने इस ऐप का लोर्कापण भी किया।
सक्सेना ने बताया कि केवीआईसी को वर्ष 2017-18 के आखिर तक 5,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य पार कर लेने की उम्मीद है। केवीआईसी विदेश में खादी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्यात प्रकोष्ठों की भी स्थापना कर रहा है, ताकि खादी को एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाया जा सके।
खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का निर्माण निजी स्वामित्व वाली लगभग सात लाख घरेलू अथवा पारिवारिक इकाइयां करती है।