Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी सपाट
होम Business उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी सपाट

उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी सपाट

0
उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी सपाट
Sensex ends flat, Nifty holds 10300; PSU banks gain
Sensex ends flat, Nifty holds 10300; PSU banks gain
Sensex ends flat, Nifty holds 10300; PSU banks gain

मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले गिरावट के संकेतों और अमेरिका-चीन के बीच तनातनी बढ़ने की संभावना को देखते हुए निवेशक पसोपेश में रहे, जिससे घरेलू शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.17 अंक की तेजी में 33,626.97 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 10,331.60 अंक पर सपाट बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक की घोषणाओं से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। यह 41.79 अंक की तेजी के साथ 33,608.59 अंक पर खुला। लेकिन, इस पर तत्काल ही विदेशी बाजारों की गिरावट का प्रभाव पड़ने लगा और निवेशक बिकवाल बन गए जिससे यह लुढ़कता हुआ 33,501.37 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया।

कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार का रुख सकारात्मक हुआ और यह 33,697.51 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,626.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 16 कंपनियाँ हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं।

निफ्टी 8.85 अंक की गिरावट के साथ 10,322.75 अंक पर खुला। कारोबार के दाैरान यह 10,350.45 अंक के उच्चतम और 10,290.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के स्तर 10,331.60 अंक पर सपाट बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियाँ निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनी रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत यानी 106.63 अंक की तेजी में 16,596.57 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत यानी 107.80 अंक की तेजी में 17,882.99 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 133 की कीमतें अपरिवर्तित रहीं जबकि 1,624 में तेजी और 1,056 में गिरावट रही।