Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला - Sabguru News
होम Headlines पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला

पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला

0
पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला
south africa ex President Jacob Zuma charged with Corruption
south africa ex President Jacob Zuma charged with Corruption
south africa ex President Jacob Zuma charged with Corruption

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई आठ जून तक के लिए टाल दी गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में जुमा सुबह डरबन के हाईकोर्ट में पेश हुए। अब मामले की अगली सुनवाई आठ जून को होगी।

जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के 16 मामले चल रहे हैं जिसमें धोखाधड़ी और काले धन को वैध करना शामिल है। भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था। उन्होंने हालांकि किसी प्रकार से भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात से इन्कार किया है।

जुमा के समर्थकों के द्वारा उनके समर्थन में रैली निकालने की योजना बनाई जबकि आलोचकों का कहना है कि अदालत की कार्रवाई काफी दिनों से लंबित है।

पूर्व राष्ट्रपति ने सुनवाई के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैं दोषी करार दिया गया हूं। आरोप जब तक तय नहीं हो जाते हैं मैं निर्दोष हूं। उसके बाद उनके नेतृत्व में समर्थक ने खुशी में गीत गाए और नृत्य किए। जुमा के कानूनी टीम का मानना है राजनीतिक बदले की भावना से गलत तरीके से उन्हें फंसाया गया है।