नई दिल्ली। SIT सूत्रों ने बताया कि व्हाट्सएप एडमिन, स्कूल टीचरों, अन्य स्टाफ और छात्रों को मिलाकर 70 लोगों से पूछताछ की गई। एसआईटी ने पेपर लीक कहां से हुआ से लेकर इसका लाभ किसे मिला आदि की छानबीन की और अंत में महत्वपूर्ण संकेतों के आधार पर हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तारियां की गईं
एसआईटी ने कैलीफोर्निया स्थित व्हाट्सएप मुख्यालय से ई-मेल के जरिये विभिन्न् समूह सदस्यों के बीच भेजी और डिलीट कर दी गई वार्ताएं मांगीं और हासिल की थीं। उसीके आधार पर गुत्थी सुलझाई गई।
स्थानीय पुलिस अधीक्षक कुशल शर्मा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की हैं लेकिन राज्य की पुलिस को उसके बारे में जानकारी नहीं है।
जबकि डीएवी ऊना के प्रिंसीपल ने स्वीकार किया कि कल दिल्ली पुलिस के चार अधिकारी उनके यहां आये थे और उनसे दो घंटे पूछताछ के बाद चले गये।