गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिये कटिहार और दिल्ली के बीच विशेष द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 13 अप्रैल से दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा 15705 कटिहार-दिल्ली द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 16 अप्रैल से कटिहार से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारम्भ विशेष गाड़ी संख्या-05705 के रूप में कटिहार से किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि विशेष गाड़ी संख्या 05705 कटिहार-दिल्ली हमसफर विशेष गाड़ी कटिहार से 11.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बाबूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर,नौगढ़, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल से होते हुए दूसरे दिन छूटकर दिल्ली 21.30 बजे पहुंचेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि नियमित गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से 05.40 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, नौगढ़, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ और कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन छूटकर दिल्ली से 11.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में नियमित गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन कटिहार 18.20 बजे पहुंचेगी।