Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले की 191वीं जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई आयोजन
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले की 191वीं जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई आयोजन

अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले की 191वीं जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई आयोजन

0
अजमेर  : महात्मा ज्योतिबा फुले की 191वीं जयंती के उपलक्ष्य में होंगे कई आयोजन

अजमेर। अजमेर में चार दिन 8 से 11 अप्रेल तक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। फुले की 191वीं जयंती के मौके पर चार दिन तक अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ये कार्यक्रम समस्त माली सैनी समाज की अलग अलग संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से होंगे।

समारोह की शुरुआत चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर के साथ होगी। इसके लिए रविवार सुबह 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक पाल बिछला स्थित गढवाल पैलेस में समाज बंधु एकत्र होंगे।

9 अप्रेल सोमवार को संदीप तंवर के संयोजन में सुबह 9 बजे से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा।

10 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले पर शाम 4 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन सुंदर विलास स्थित मालियान धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।

10 अप्रेल की शाम को ही फुले जयंती की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे ज्योतिबा फुले सर्किल पर सावित्री बाई फुले जागृति संस्थान मंच एवं मां सावित्री बाई फुले माली सैनी संस्थान के सौजन्य में दीप दान का भव्य आयोजन होगा।

11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर सुबह 9 बजे माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजनमहात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच ओर से किया जाएगा।

11 अप्रेल को ही अपराहन 3 बजे माली सैनी समाज एकता मंच के सान्निध्य में विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। ये रैली राजा साईकिल चौराहे से शुरु होगी। मार्टिंडल ब्रिज, स्टेशन रोड,क्लाक टॉवर, मदारगेट, गांधी भवन, चूडी बाजार,नया बाजार, आगरा गेट,जयपुर रोड, भोजी मिष्ठान भंडार, अंबेडकर चौराहा होते हुए ज्योतिबा फुले सर्किल पर पहुंचेगी। मार्ग में जगह जगह रैली का अजमेर जिला माली सैनी सामूहिक विवाह समिति की ओर से स्वागत द्वार लगाकर तथा पुष्पवर्षाकर स्वागत किया जाएगा।

11 अप्रेल की शाम 7 बजे ज्योतिबा फुले सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से रैली का स्वागत होगा तथा भव्य आति​शबाजी की जाएगी।