गोल्ड कोस्ट। पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता और एशियाई चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना पहला राष्ट्रमंडल खेल पदक पक्का कर लिया है।
मैरी ने स्कॉटलैंड की मेगन गॉर्डन को 45-48 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में 5-0 से पीटकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रही मैरी ने इसके साथ ही अपने लिए पदक पक्का कर लिया है। मैरी ने यह मुकाबला 30-24,30-24, 30-24, 30-25, 30-25 से जीता। मैरी का सेमीफाइनल में 11 अप्रैल को श्रीलंका की अनुषा दिलरूक्शी के साथ मुकाबला होगा।
पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में भारत के विकास कृष्णन ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविले को 5-0 से हरा दिया। मुकाबला काफी नजदीकी रहा और भारतीय मुक्केबाज ने 29-27, 29-28, 29-28, 29-28, 30-27 से जीत हासिल की और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। विकास का अगला मुकाबला 11 अप्रेल को ज़ाम्बिया के बैनी मुजियो से होगा।