अम्मान। सीरिया ने कहा कि अमेरिका ने उनके एक सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे हैं जबकि अमेरिका ने इससे इन्कार किया है।
सीरियाई सरकारी टेलीविजन के अनुसार आज तड़के होम्स शहर के टर्मिनल 4 एयरफील्ड में जोरदार धमाके की अवाज सुनाई पड़ी। टेलीविजन ने सीरिया के एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा कि हवाई अड्डे पर आठ मिसाइल दागे गये हैंं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जिस इलाके में मिसाइल से हमले किये गये हैं उस इलाके में बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मौजूद हैं।
सीरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार इस हमले में कई लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए हैं।
सीरिया की सरकारी टेलीविजन का कहना है कि टी4 हवाई अड्डे पर कई मिसाइल दागी गई है। यह हमले संभवत: अमेरिका की ओर से किया गया है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि सीरिया में हवाई हमले नहीं किये गये हैं। उन्होंने सीरिया की सरकारी मीडिया की रिपोर्टों से इन्कार किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल कहा था कि सीरिया में बिना सोचे समझे किए गए रासायनिक हमले में कई लोग मारे गए हैं। मरने वालों में औरतें और बच्चे हैं। रूस और ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल–असद को समर्थन देने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। सीरियाई सरकार का कहना है कि रासायनिक हमले की खबर ‘झूठ’ के सिवा कुछ नहीं है