इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के देवास बाइपास रोड पर पुलिस ने एक ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप की चार सौ पेटियां जब्त कर ली। पकडी गयी कफ सिरप का मूल्य 65 लाख रुपए से अधिक बताया गया है। यह कफ सिरप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स शाखा) वरुण कपूर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर ट्रक जप्त किया गया। कपूर ने बताया की प्रारम्भिक जांच में जप्त माल के परिवहन सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये गये हैं। जिससे आशंका हैं कि अवैध तरीके से नशे के कारोबार से जुड़े गिरोह के द्वारा इस नशीले सिरप की आपूर्ति की जा रही थी।
कपूर ने बताया कि मदिरा और अन्य तेज नशीले पदार्थो के विकल्प के तौर पर नशे की लत से ग्रस्त लोग उत्तर भारत मे इस सिरप का उपयोग करते हैं। लिहाजा पुलिस माल भेजने वाले और इस माल को पाने वाले आरोपियों की जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल ट्रक चालक से पूछताछ जारी हैं।