पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समापन समारोह शामिल होने के लिए आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे।
मोदी के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत कई अन्य गणमान्य मंत्री एवं नेता उनकी अगवानी के लिए उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री हवाईअड्डा पहुंचने के कुछ देर बाद ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के लिए रवाना हो गये। मोदी मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘चंपारण सत्याग्रह’ के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।
मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर दो बजे वापस पटना हवाईअड्डा पहुंचेंगे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।