नयी दिल्ली। संसद में बजट सत्र की कार्यवाही में गतिरोध पैदा करने के कांग्रेस और अन्य दलों के रवैये का विरोध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रव्यापी ‘लोकतंत्र बचाव‘ उपवास की अगुवाई कर रहे हैं।
सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह उपवास शाम पांच बजे तक चलेगा।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार ” कांग्रेस के अलाेकतांत्रिक रवैये, विभाजनकारी राजनीति की प्रवृति और विकास विरोधी एजेंडे को उजागर करने के लिए मोदी आज एक दिन का उपवास रखेंगे और इसके साथ साथ अपने नियमित आधिकारिक कार्यों को पूरा करेंगे ।