![रोहित शेट्टी ने सिंबा में सारा अली खान को कास्ट करने की बताई वजह रोहित शेट्टी ने सिंबा में सारा अली खान को कास्ट करने की बताई वजह](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/sara-ali.jpg)
![Rohit Shetty reveals why he cast Sara Ali Khan in Simmba](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/04/sara-ali.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सिंबा में सारा अली खान को कास्ट करने की वजह बताई है।
रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म सिंबा बना रहे हैं। फिल्म के लिए सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान का चयन किया गया है। रोहित शेट्टी का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने सारा अली खान को अप्रोच नहीं किया था, बल्कि सारा ने खुद उन्हें अप्रोच किया है।
सारा ने ही रोहित को फोन करके कहा कि वह रोहित के साथ काम करना चाहती हैं और जब सारा से वह मिले तो उन्हें लगा कि उनमें वही स्पार्क हैं, जिसकी उन्हें इस फिल्म में जरूरत है।
रोहित शेट्टी ने बताया कि फिल्म में सारा का भी अहम किरदार होगा। रोहित ने बताया कि जब वह पहली बार सारा से मिले तो उन्होंने यह महसूस किया कि सारा पूर्ण रूप से मसाला फिल्मों वाली अभिनेत्री है। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म के लिए उनका चयन कर लिया। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी।