सिरोही। सेवा भारती समिति सिरोही और पिण्डवाङा की ओर से संचालित बाल संस्कार केंद्रों पर शनिवार को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद बाल संस्कार केन्दों के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए तथा कविता पाठ हुआ। सेवा भारती के विभाग मंत्री प्रभुराम और मधुसुदन ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने का आग्रह किया तथा बाबा साहब का राष्ट्र को योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली छुआछुत व असपृश्यता को मिटाकर भारत को शक्तिशाली बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर समीति के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष कौशल्या, मंत्री देवाराम, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुराग गोयल, भेराराम, नरेंद्र सिंह, सुरेश गरासिया एवं कालबेलिया समाज अध्यक्ष कालू नाथ सपेरा, बाल संस्कार केंद्र पर पढने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक व आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कालबेलिया समाज के अध्यक्ष कालू नाथ सपेरा ने कहा की कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब निर्धन परिवारों के लिए पहली बार कोई समिति इस प्रकार से सेवा भाव कार्यक्रम कर रही है जिससे हमें भी यह लगता है कि हम भी इसी समाज का एक हिस्सा है और हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर दूसरे बच्चों की तरह आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सेवा भारती समिति का आभार जताया।