Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों पर मनाई अंबेडकर जयंती
होम Headlines सिरोही में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों पर मनाई अंबेडकर जयंती

सिरोही में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों पर मनाई अंबेडकर जयंती

0
सिरोही में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों पर मनाई अंबेडकर जयंती
ambedkar jayanti celebrations by sewa bharti at bal sanskar kendra in sirohi pindwara
ambedkar jayanti celebrations by sewa bharti at bal sanskar kendra in sirohi pindwara
ambedkar jayanti celebrations by sewa bharti at bal sanskar kendra in sirohi pindwara

सिरोही। सेवा भारती समिति सिरोही और पिण्डवाङा की ओर से संचालित बाल संस्कार केंद्रों पर शनिवार को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद बाल संस्कार केन्दों के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए तथा कविता पाठ हुआ। सेवा भारती के विभाग मंत्री प्रभुराम और मधुसुदन ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने का आग्रह किया तथा बाबा साहब का राष्ट्र को योगदान पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि समाज में फैली छुआछुत व असपृश्यता को मिटाकर भारत को शक्तिशाली बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर समीति के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष कौशल्या, मंत्री देवाराम, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुराग गोयल, भेराराम, नरेंद्र सिंह, सुरेश गरासिया एवं कालबेलिया समाज अध्यक्ष कालू नाथ सपेरा, बाल संस्कार केंद्र पर पढने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक व आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ambedkar jayanti celebrations by sewa bharti at bal sanskar kendra in sirohi pindwara

कालबेलिया समाज के अध्यक्ष कालू नाथ सपेरा ने कहा की कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब निर्धन परिवारों के लिए पहली बार कोई समिति इस प्रकार से सेवा भाव कार्यक्रम कर रही है जिससे हमें भी यह लगता है कि हम भी इसी समाज का एक हिस्सा है और हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर दूसरे बच्चों की तरह आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सेवा भारती समिति का आभार जताया।