बीजिंग। चीन में राजधानी बीजिंग जा रहे एयर चाइना के एक विमान को रविवार को उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब एक यात्री विमान के परिचालन दल के एक सदस्य को फाउंटेन पेन से धमकाने लगा।
चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर एक वक्तव्य जारी करके इस बात की जानकारी दी। चीन के नागर विमानन प्रशासन की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक एयर चाइना की फ्लाइट संख्या 1350 में सवार एक पुरुष यात्री ने फाउंटेन पेन के जरिये विमान के चालक दल के एक सदस्य को बंधक बना लिया।
इस घटना के बाद चालक दल के सदस्यों समेत सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। विमान ने आज सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। इसे सुबह 11 बजे बीजिंग पहुंचना था लेकिन विमान को बीच में झेंगझोऊ शिनजेंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।