मुंबई | बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर उनकी पहली फिल्म जैसी लग रही है। वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर प्रदर्शित हो गयी है। अपने करियर में नौ फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें ऐसा लग रहा है कि हाल ही में रिलीज़ हुई अक्टूबर ही उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘अक्टूबर’ में काम करने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि यह उनकी पहली फिल्म है।
वरुण ने कहा , “मेरे लिए कर्म ही पूजा है। इस समय मेरा पूरा ध्यान उसी पर लगा हुआ है और वाकई मुझे ऐसी अनुभूति हो रही है कि यह मेरे जीवन की पहली फिल्म है और ऐसा अपनी नौ फ़िल्में करने के बाद अनुभव करना बहुत ही मुश्किल होता है। आप आपके अभिनय के माध्यम से एक भावनात्मक संदेश दे रहे हों।
आपको दर्शकों को पकड़ना है और आप जो अनुभव कर रहे हो। वही उनको अनुभव कराना है। यह बहुत ही सीधा साधा विचार है लेकिन मैं कही और उलझने के कारण इसे समझने के समय लगा और मुझे यह सब फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने बहुत ही प्यार से सिखाया है।”