नयी दिल्ली | एक आकस्मिक राजनीतिक घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह वकालत के पेशे से जुड़ रहे हैं।
श्री खेतान ने आज ट्वीट किया, मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले तीन वर्षों के दौरान मुझे जनोन्मुखी नीति बनाने का अवसर मिला। मैंने प्रशासन में सुधार एवं बदलाव लाया। मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह बेहतर मौका दिया|
आप नेता ने अपने इस्तीफे के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा, मैं वकालत के पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार कौंसिल में नामांकन करवाया है। बार कौंसिल के नियमों के मुताबिक किसी निजी अथवा सरकारी रोजगार से जुड़े रहते वकालत प्रतिबंधित हैं।