Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना स्थिर, चांदी 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
होम Business सोना स्थिर, चांदी 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

सोना स्थिर, चांदी 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

0
सोना स्थिर, चांदी 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
Gold stabilizes, silver hits 11 week high
Gold stabilizes, silver hits 11 week high
Gold stabilizes, silver hits 11 week high

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर सुस्त माँग के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत दिवस के 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 150 रुपये चमककर 11 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 1.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,345.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की नरमी के साथ 1,348 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि, चांदी 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 16.81 डॉलर प्रति औंस पर रही।

अमरीका में आवास और औद्योगिक उत्पादन के उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से डॉलर मजबूत हुआ है। डॉलर में तेजी से दुनिया की अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटने से कीमतों में गिरावट आती है।

स्थानीय बाजार में ऊंचे भाव पर सोने की मांग सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड मंगलवार के 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। सोना बिटुर भी 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,900 रुपए पर अपरिवर्तित रही।

चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। चांदी हाजिर 150 रुपए चमककर 29 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 150 रुपए की मजबूती के साथ 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की चमक सिक्कों में भी दिखी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,350
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,200
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,450
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,490
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,900