जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप के बंजरनेगरा जिले में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
राहत और बचाव अधिकारी के अनुसार इंडोनेशिया के जावा द्वीप में बुधवार को आए भूकंप के झटकों से दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप के झटकों से घबराकर दो हजार से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर भाग निकले थे।
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि लोगों की मौत और उनके घायल होने का कारण इमारत का गिरना है। घायल लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और भूकंप के कारण लोगों को अस्थायी शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है।