पटना। बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
परिषद चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा सचिव रामश्रेष्ठ राय ने आज यहां बताया कि निर्धारित अपराह्न तीन बजे तक किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया जिसके बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा समेत कई उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है।
जनता दल यूनाईटेड कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राष्ट्रीय जनता दल से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी ग्यारह सीटों पर हुए चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
जिन 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाना गया है उनमें जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर, भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.संजय पासवान, राष्ट्रीय जनता दल की राबड़ी देवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और खुर्शीद मोहसिन, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी शामिल हैं।
गौरतलब है कि विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए नौ अप्रेल को अधिसूचना जारी की गयी थी । नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल थी जबकि 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गयी। उम्मीदवार आज साढ़े तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते थे जबकि आवश्यकता पड़ने पर 26 अप्रेल को मतदान और उसी दिन शाम में मतगणना होनी थी।
विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से राजद को चार, भारतीय जनता पार्टी को तीन, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है । राजद ने एक सीट अपने सहयोगी हम को दे दिया है।