Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन की वेबसाइट पर गलती से दी दो बड़े भूकंपों की सूचना
होम World Asia News चीन की वेबसाइट पर गलती से दी दो बड़े भूकंपों की सूचना

चीन की वेबसाइट पर गलती से दी दो बड़े भूकंपों की सूचना

0
चीन की वेबसाइट पर गलती से दी दो बड़े भूकंपों की सूचना
China admits reporting two major quakes which never happened
China admits reporting two major quakes which never happened

बीजिंग। चीन की भूकंप प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि उसने गलती से दो ऐसे बड़े भूकंप की जानकारी सार्वजनिक कर दी जो कभी घटित नहीं हुए। यह वास्तव में सूचना देने के लिए किया जाने वाले एक अभ्यास था जो गलती से सार्वजनिक हो गया।

चीन के भूकंप प्रशासन ने कल को अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि देश झिंजियांग के पश्चिमी क्षेत्र और युन्नान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी में देश के दो विपरित छोर पर केवल 10 सेकंड के अंतराल में 6.5 तीव्रता के दो बड़े भूकंप आये। यह जानकारी वेबसाइट पर कम से कम एक घंटे तक दिखाई गई।

प्रशासन ने अपने बयान में कहा वास्तव में यह आपातकालीन अभ्यास आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश भूकंप के अभ्यास की जानकारी लीक होने पर मीडिया ने इसे सार्वजनिक कर दिया जिससे यह गलतफहमी पैदा हुई। ऐसा होने के बाद प्रशासन ने तुरंत संबंधित विभाग को इस सूचना को बेवसाइट से हटाने को कहा।

गौरतलब है कि चीन भूकंपीय दृष्टिकोण से एक सक्रिय देश है जहां अक्सर बड़े भूकंप आते रहते हैं। एक दशक पहले चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें लगभग 7000 लाेगों की मौत हो गई थी।