Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार लुढ़का
होम Business शेयर बाजार लुढ़का

शेयर बाजार लुढ़का

0
शेयर बाजार लुढ़का

मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजाेर संकेतों के बीच यूटिलिटीज, बैंकिग और रिएल्टी समूह में हुई बिकवाली तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के मिनट्स से बढ़ी निवेशकों की उदासीनता से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.71 अंक की गिरावट में 34,415.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.25 अंक की गिरावट में 10,564.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स मजबूती के साथ 34,434.14 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,487.33 अंक के उच्चतम और 34,311.29 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.03 फीसदी लुढ़़ककर 34,415.58 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 10 कंपनियों में तेजी और शेष 20 में गिरावट रही।

निफ्टी की शुरुआत सेंसेक्स के विपरीत गिरावट के साथ। यह 10,560.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,582.35 अंक के उच्चतम और 10,564.05 अंक के निचले स्तर से होता हुअा यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत लुढ़़ककर 10,564.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां लाल निशान में और 17 हरे निशान में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.44 फीसदी यानी 74.61 अंक की गिरावट में 16,798.94 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी यानी 3.59 अंक की तेजी में 18,178.03 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में 2,772 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुअा,जिनमें 149 कंपनियां अपरिवर्तित रहीं जबकि 1,187 में तेजी और 1,436 में गिरावट रही।

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.08 फीसदी की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण काेरिया का कोस्पी 0.39, जापान का निक्की 0.13,हांगकांग का हैंगशैंग 0.94 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.47 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई के 20 समूहों में स्वास्थ्य और सीडी के सूचकांक में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 13 में गिरावट और पांच में तेजी रही। पीएसयू में 0.88,बेसिक मैटेरियल्स में 0.55, सीडीजीएस में 0.31, ऊर्जा में 0.08, वित्त में 0.96, इंडस्ट्रियल्स में 0.31, यूटिलिटीज में 1.22, बैंकिंग में 1.04, पूंजीगत वस्तु में 0.88,धातु में 0.65, तेल एवं गैस में 0.64, बिजली में 0.98 और रिएल्टी में 1.07 फीसदी की गिरावट रही। आईटी में 4.80 आैर टेक में 3.89 फीसदी की बढ़त रही और शेष अन्य समूहों में भी तेजी रही।

सेंसेक्स में सर्वाधिक तेजी टीसीएस में रही। कंपनी के शेयरों में 6.76, इंफोसिस में 4.02, कोल इंडिया में 3.25, विप्रो में 2.31, भारती एयरटेल में 1.47, एचडीएपसी बैंक में 0.98, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.77, टाटा मोटर्स में 0.42, हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.42 और कोटक बैंक में 0.41 फीसदी की तेजी रही।

यस बैंक के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक में 2.49, टाटा स्टील में 2.29, एसबीआई में 1.97, एचडीएफसी में 1.76, अदानी पोटर्स में 1.67,एनटीपीसी में 1.66, एल एंड टी में 1.49, रिलायंस में 1.40, एक्सिस बैंक में 1.36, एशियन पेंट्स में 0.96, इंडस इंड में 0.68, सन फार्मा में 0.67, डॉ रेड्डीज में 0.46,ओएनजीसी में 0.44, मारुति में 0.43,पावर ग्रिड में 0.43,आईटीसी में 0.38, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.32 और बजाज ऑटो में 0.05 फीसदी की गिरावट रही।