जयपुर | अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये पटरी से उतर गयी है
खेल के हर विभाग में विपक्षी टीमों से मात खाने के बाद उस पर खुद को साबित करने का दबाव बढ़ गया है।राजस्थान रविवार को अगले मैच में घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी जहां उसके सामने मुंबई इंडियन्स जैसी मजबूत टीम की चुनौती रहेगी।राजस्थान ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पुणे में 64 रन से गंवाया था जिसके बाद टीम तालिका में पांचवें नंबर पर खिसक गयी है। मैच में मिली हार के बाद टीम के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न इतने निराश दिखे कि उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों से माफी मांगते हुये टीम पर भरोसा बनाये रखने के लिये अपील की। दूसरी ओर मुंबई इंडियन्स ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 46 रन से जीत दर्ज की थी |
पिछली दो लगातार हार के बाद यह जीत निश्चित ही रोहित शर्मा का हौंसला बढ़ाने वाली रही है अौर दो बार की चैंपियन टीम मुंबई राजस्थान के खिलाफ इस लय को बनाये रखने का पूरा प्रयास करेगी। राजस्थान के लिये घरेलू मैदान पर वापसी करने का यह अच्छा मौका होगा तो साथ ही खुद पर भरोसा बनाये रखने के लिहाज़ से भी यह मैच अहम होगा। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही विभाग में पटखनी मिली थी जिसका टीम मेंटर वार्न ने भी जिक्र किया। राजस्थान के कप्तान इस मैच में मात्र 16 रन बनाकर आउट हुये जबकि ओपनिंग में उनपर अच्छी शुरूआत की जिम्मेदारी थी।