भरतपुर | राजस्थान पुलिस ने करौली जिले के हिण्डौन सिटी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर सट्टा लगा रहे एक सटोरिए को गिरफतार कर उसके पास से नकदी और मोबाइल जप्त किये है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नयी मंडी की शिव कालानी में एक मकान पर छापा मारकर दीपक महाजन को गिरफतार किया। पुलिस ने उसके पास से सट्टे की 56हजार से अधिक नगदी, छह मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी अघ्यात्म गौतम ने बताया कि पुलिस ने मौके से लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान आरोपी बॉल और रनों पर मोबाइल के जरिए पैसे लगवा रहा था।