Alcatel Pop 4 10-इंच 4जी टैबलेट लॉन्च, जानिए क्या है इसमें ख़ास और क्या नहीं इन दिनों इस टेबलेट की काफी सर्चिंग की जा रही है और काफी अच्छे रिव्यु भी मिल रहे है अब इसका मार्किट में कितना प्रभाव पड़ता है यह सब इसकी कीमत और फीचर्स पर निर्भर करता है।
गौर करने वाली बातें:-
1. 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ ही वाई-फाई सपोर्ट भी करता है।
2. भारतीय बाज़ार में इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है।
3. यह टैबलेट हमें भी रिव्यू के लिए प्राप्त हुआ है।
4.बड़ी स्क्रीन वाले इस टैबलेट में काफी बड़े बैज़ल दिए गए हैं।
5. जहां तक लुक की बात है तो हमें अच्छा लगा बहुत आकर्षक नहीं कह सकते।
6. साईज़ में यह जितना बड़ा है वज़न में उतना ही हल्का महसूस हुआ है।
7. बैक पैनल पर बाईं ओर रियर कैमरा मौजूद है।
8. रियर कैमरे के साथ कोई फ्लैश लाईट नहीं दी गई है।
9. अगर फ्लैश लाईट होती तो ज्यादा बेहतर रहता।
10. टैबलेट के फ्रंट पैनल पर दोनों साईट में स्पीकर्स दिए गए हैं।
अल्काटेल पॉप 4 1920 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.1-इंच की फुलएचडी डिसप्ले से लैस है। इसमें कोई शक नहीं कि डिसप्ले शानदार है और इस बजट में फुल HD होना बहुत अच्छी बात कही जाएगी। टच काफी स्मूथ है। अच्छी बात हमें यह लगी कि यह ‘वन हैंडेड यूज़’ करने में काफी सरल है। डिसप्ले के एक साईट पर टच करके ही इसे स्क्रॉल किया जा सकता है। हां, लेकिन किसी ऐप को ओपेन करने के लिए आपको दूसरा हाथ यूज़ करना ही होगा।
टैबलेट बड़ी डिसप्ले पर आईकन और टेक्स्ट भी बड़े और ब्राइट है, जो कोई भी कंटेंट पढ़ने में मददगार है। वीडियो देखने के दौरान पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी महसूस होगी। कुल मिलकर आप इसे लेने का विचार बना सकते हैं।