Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे
होम Entertainment Bollywood अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे

अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे

0
अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे
अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे
अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे
अक्षय और पूजा 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करायेंगे

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और पूजा चोपड़ा 200 बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारी का इलाज करायेंगे।

बॉलीवुड अभनेता अक्षय कुमार अक्स सोशल एक्टिवीटिज में हिस्सा लेकर जरुरतमंदों की मदद करते रहे हैं। अक्षय कुमार, पूजा चोपड़ा के साथ मिलकर गरीब बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी करवाने के अभियान से जुड़े हैं। अक्षय कुमार और पूजा चोपड़ा हैप्पी हेल्थ इंडिया का चेहरा हैं। इसके अंतर्गत 200 गरीब बच्चों के दिल की बीमारी की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। अक्षय कुमार ने इस अभियान को सात अप्रैल को लांच किया था। इसके बाद पूजा चोपड़ा अभी हाल ही में इस अभियान से जुड़ी हैं। इस अभियान से जुड़ने को लेकर दोनों का एक ही उद्देश्य है कि भारत को स्वस्थ दिल की हैबिट अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है, यह संदेश देते हुए कि हैव अ हार्ट टू सेव अ हार्ट जो कि पूरे भारत भर में रहेगा। पूर्व मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने बताया कि अब समय आ गया है कि हमें हार्टी इंडिया के खुशहाल नागरिक बनने के लिए अच्छी हैबिट्स को फॉलो करना चाहिए। इन दिनों लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां बहुत ही कम उम्र में हो रही हैं जो चिंतनीय है।