सभी कंपनियां न सिर्फ दूसरे ग्राहक को लुभाना चाहती है बल्कि साथ ही अपने ग्राहकों को भी बनाये रखना चाहती है। इसके लिए सभी कंपनियों दूसरे से बेहतर प्लान पेश करने में लगी रहती है जो सिर्फ सस्ते हों बल्कि ज्यादा से ज्यादा फायदा भी दें। हर हफ्तें कोई न कोई नया प्लान आ ही जाता है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के सामनें समस्या है कि वह किस कंपनी का प्लान चूने। आज की इस खबर में आपको कंपनियों द्वारा 300 रुपये से कम कीमत पर दिए गये प्लान्स की सूचि बनाई है।
रिलायंस जियो
बदलते टैरिफ प्लान्स की पहली और बड़ी वजह जियो ही है, इसलिए इसी से शुरूआत करते हैं।
जियो 251 रुपये प्लान
1.आईपीएल के मौके पर जियो ने अपने इस प्लान को पेश किया है। प्रीपेड कस्टमर्स के लिए लाया गया यह प्लान 51 दिनों के लिए वैध है। इस प्लान के अंतर्गत हर दिन 2जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है यानि 51 दिनों के लिए 102जीबी 4जी डाटा।
2.इसके साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉयस कालिंग, फ्री रोमिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
जियो 299 रुपये प्लान
1.जियो का यह प्लान एक महीने यानि 28 दिनों के लिए आता है। इस प्लान के तहत कुल 84जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है जो हर दिन 3जीबी के हिसाब से यूजर्स के नंबर पर क्रेडिट होगा।
2.अनलिमिटेड वॉयस कालिंग + रोमिंग और हर दिन 100 एसएमएस इस प्लान में भी शामिल है।
जियो 198 रुपये प्लान
1. प्रीपेड कस्टमर्स के लिए पेश किया गया जियो का यह प्लान भी 28 दिनों के लिए वैध है। इस प्लान के तहत हर दिन 2जीबी डाटा मिल रहा है।
2.100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुफ्त है।
एयरटेल
एयरटेल 249 रुपये प्लान
1. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने 249 रुपये वाला प्लान हाल ही में पेश किया है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 56जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
2. हर दिन 2जीबी के हिसाब से यूजर्स के नंबर पर क्रेडिट होगा। साथ ही लोकल, नेशनल व रोमिंग कॉल अनलिमिटेड मुफ्त दी जा रही है और हर दिन ग्राहकों को 100एसएमएस प्राप्त होंगे।
वोडाफोन
वोडाफोन 255 रुपये प्लान
1. यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जिसमें एक माह की अवधि के लिए कुल 56जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।
2. यह 56जीबी डाटा 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से यूजर्स को प्राप्त होगा। इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी।
वोडाफोन 299 रुपये प्लान
1. वोडाफोन का यह प्लान 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा यानि 56 दिनों के लिए 56जीबी डाटा।
2.इसके साथ ही वोडाफोन अपने प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 नेशनल एसएमएस भी दे रही है। वोडाफोन का यह प्लान 2जी स्पीड पर ही डाटा प्रदान कर रहा है।
आइडिया
आइडिया 249 रुपये प्लान
1. आईडिया की ओर से 249 रुपये का नया प्लान पेश किया है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 56जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
2. हर दिन 2जीबी के हिसाब से यूजर्स के नंबर पर क्रेडिट होगा। साथ ही लोकल, नेशनल व रोमिंग कॉल अनलिमिटेड मुफ्त दी जा रही है और हर दिन ग्राहकों को 100एसएमएस प्राप्त होंगे।
बीएसएनएल
बीएसएनएल 248 रुपये प्लान
1. यह नया प्लान 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जिसमें कुल 153जीबी इंटरनलेट डाटा प्राप्त हो रहा है।
2. कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 3जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डाटा के साथ ही इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।