जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सामाजिक कार्यों के लिए दानदाताओं द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
सराफ ने बुधवार को नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल एचसी मेमोरियल विंग एवं फुटबॉल ग्राउंड का उदघाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने की।
सवाई मानसिंह अस्पताल के बायॅज हास्टल व ग्राउंड का निर्माण दानदाता कोठारी बंधुओं ने ढाई करोड़ रुपए की लागत से 8 महिने की अवधि में करवाया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दान देकर इस भव्य निर्माण के लिए कोठारी बंधुओं को धन्यवाद दिया। नवनिर्मित होस्टल में 17 कमरे व मेस का निर्माण किया गया है। इस भवन पर 6 मंजिल का भवन बनाया जा सकता है।
सराफ ने अगले 5 वर्षो के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमसीआई द्वारा 250 सीटें स्वीकृत करने पर बधाई देते हुए कहा कि एसएमएस में पीपीपी मोड़ पर कॉटेज बनाने की कार्यवाही की जा रही है। एसएमएस व ट्रोमा के मध्य अंडर पास का कार्य प्रगति पर है।