नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर्स से यह बताने को कहा कि उसकी सफायर-एक और दो परियोजना तथा लेजर पार्क को कौन सहयोगी कम्पनी पूरा करेगी?
आम्रपाली की ओर से पेश पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ को बताया कि गैलेक्सी को-डेवलपर के रूप में आम्रपाली की इन परियोजनाओं को पूरा करने को तैयार है।
पीठ ने यह भी कहा कि को-डेवलपर के आने के बाद नई कम्पनी के बारे में जानना और ज़रूरी हो जाता है, ताकि ऐसा न हो कि आम्रपाली के बाद खरीदार किसी दूसरी कंपनी के चंगुल में फंस जाएं।
न्यायालय ने दो टूक पूछा कि इसमें कितना वक्त लगेगा? पीठ ने उस बाबत आम्रपाली से गैलेक्सी को लेकर भी अंडरटेकिंग मांगी। न्यायालय ने गैलेक्सी की बैलेंस शीट, कंपनी के निदेशकों की प्रोफाइल और ऑडिट रिपोर्ट भी मांगी है।
न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले बुधवार (दो मई) की तारीख मुकर्रर करते हुए इन सवालों का विस्तृत जवाब उस दिन तक देने को कहा है।